पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर में धार्मिक उन्माद व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को निरस्त करे.

वैशाली गायकवाड़, उपसंपादक

महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन राजस्थान:- के पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर में धार्मिक उन्माद व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को निरस्त करे इस लिए राजस्थान के मुखमंत्री को 25 जनवरी को निवेदन भेजा गया।

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन निम्न प्रकार है कि बाड़मेर जिले में दिनांक 25 दिसंबर 2022 को गांव बाखासर पुलिस थाना बाखासर में समता सैनिक दल जिला शाखा बाड़मेर की ओर से बहुजन समाज जन जागरूकता एवं बौद्ध धम्म दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम आयोजन के पश्चात वहां उपस्थित बहुजन समाज के एससी एसटी के लोगों द्वारा अवैधानिक रूप से प्रयोग में ली जाने वाली पुस्तक मनुस्मृति का विरोधात्मक,प्रतिकात्मक तरीके से विरोध प्रकट कर उस पुस्तक के पन्नों को जलाया गया था इस घटना के दूसरे दिन गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यक्रम से रंजिश रखते हुए गांव में वह आस-पड़ोस के लोगों को बरगालकर उकसाकर भ्रमित कर धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने धर्म को मुद्दा बनाकर उपद्रव करने के उद्देश्य से मनुस्मृति पुस्तक के दहन की बात को छुपाकर हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ भगवत गीता का नाम देकर धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से पुलिस थाना बाखासर (बाड़मेर) के आगे प्रदर्शन किया गया तब वहां पर गांव में तीन युवकों को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया उसके पश्चात पुलिस थाना बाखासर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 105/ 2022 अपराध अंतर्गत धारा 153 क, 295,295 क, 298 भारतीय दण्ड संहिता के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरंभ किया गया पुलिस द्वारा किए गए अनुसंधान से स्पष्ट रूप से पुलिस ने पाया कि वहां पर जो भीड़ खड़ी थी उस भीड़ ने मनुस्मृति नामक पुस्तक का दहन किया गया था ना कि हिंदुओ के पवित्र भगवद गीता थी इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस ने अपनी तरफ से पुलिस थाना बाखासर का प्रेस नोट जारी किया उसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि वह धार्मिक पुस्तक भगवद गीता नहीं थी वह मनुस्मृति नामक पुस्तक थी जो वहां उपस्थित भीड़ ने जलाई थी इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस के आला अधिकारी ने अलग-अलग मीडिया को जारी अपने बयानों में कथन कर आम जनता को आगाह करवाया की जो बाखासर में घटना हुई किसी भी धर्म का कोई भी धार्मिक ग्रंथ नहीं जलाया गया है और वहां पर जलाई गई पुस्तक मनुस्मृति है उसके बावजूद भी कुछ संगठन व आर एस एस के लोग धार्मिक व सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखते हुए बेमतलब का उग्र प्रदर्शन कर माहौल खराब कर रहे हैं जो कि कतई सही नहीं है ऐसे लोगों पर रोक लगाई जाना अति आवश्यक है अन्यथा धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे हुए गांव बाखासर और पूरे बाड़मेर जिले सहित पूरे प्रदेश में और भी माहौल खराब हो सकता है, विपक्षी पार्टी द्वारा धार्मिक माहौल खराब करने के उद्देश्य से भगवत गीता के 2 पृष्ठ जलाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए जो कि धार्मिक व सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से उन लोगों की एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्राथिगन्न को फसाने की योजना के तहत ऐसा कार्य किया गया है जो अपराधिक दंडनीय कार्य है और धार्मिक आस्थाओं को आहत करने वाला कार्य है इसकी जांच की जानी आवश्यक है, इसलिए हम सभी का आप से निवेदन है कि आप इस मामले के सही तथ्यों की जांच कर धार्मिक उन्माद फैलाने के बाबत किया गया झूठा मुकदमा निरस्त किया जाना आवश्यक है अन्यथा बेवजह हम प्राथिगण लोग इस झूठे मुकदमों से कानूनी रूप से परेशान हो रहे हैं।

उक्त प्रथम सूचना रिपोर्ट 105/ 2022 पुलिस थाना बाखासर में हम प्रार्थीगण को पूर्व नियोजित षडयंत्र व रंजिश वंश के तहत हम लोगों को गलत फसाया गया जिसके कारण हम लोग अजमल राम पुत्र तलाराम, अमृतलाल पुत्र भूराराम जाति मेघवाल निवास हाथला पुलिस थाना बाखासर वह रावता राम पुत्र हरचंद राम जाति भील निवासी हाथला पुलिस थाना बाखासर शंकरा राम पुत्र धर्माराम जाति मेघवाल निवासी खुडाणी पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर इस झूठे मुकदमे में 12, 13 दिन जिला कारागृह बाड़मेर में बेवजह न्यायिक अभिरक्षा में रह चुके है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधिक्षक बाड़मेर को निर्देश प्रदान करे कि धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भावना से किए गए झूठे मुकदमे में हम लोगो रंजिश वंश फंसाए जाने की जांच कर मुकदमा नंबर 105/2022 पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर में एफ आर लगा कर मुकदमे को निरस्त किया जाए और हम बेवजह जेल गए लोगों को राहत दिलाई जाए हम आपके आभारी रहेंगे।

निवेदन देते समय भवदीय एडवोकेट अमित धनदे
जिला कमांडर समता सैनिक दल जिला बाड़मेर अमृत लाल मेघवाल, अजमल बौद्ध, आमजन बहुजन समाज बाड़मेर, भीम मिशनरी कार्यकर्ता, संगठन बाड़मेर, राजथान के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आपल्या परिसरातील बातम्या व घडामोडी बघण्याकरीता आजच महाराष्ट्र संदेश न्यूजच्या वेबसाईट www.maharashtrasandesh.com ला भेट द्या. 9766445348/7385445348

प्रशांत जगताप

Share
Published by
प्रशांत जगताप

Recent Posts

आ.धर्मरावबाबा आत्राम विकास कामांचा धडाका.

*निर्वाचन क्षेत्रात उपस्थित होताच सिरोंचा दौऱ्यावर* मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी. मो. नं. 9420751809. अहेरी:नागपूर…

6 hours ago

राज्यात अखेर मंत्री मंडळाचे खातेवाटप जाहीर !! पंकजा मुंडे पर्यावरण, पशुसंवर्धन तर धनंजय मुंडें अन्न व नागरी पुरवठा

श्याम भूतडा, बीड जिल्हा प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन नागपूर/बीड:- देवेंद्र फडणवीस सरकारच्या मंत्र्यांच्या…

18 hours ago

भारत विद्यालय हिंगणघाटच्या यश इंगळेची राष्ट्रीय तायक्वांदो या स्पर्धेत यश मिळवून आंतरराष्ट्रीय स्तरावरती निवड.

अनिल कडू हिंगणघाट विशेष प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- दिनांक 13 डिसेंबर ते…

18 hours ago

हिंगणघाट येथील वीरा वॉरियर्स ग्रुप मधील सहा खेळाडूंची तायक्वांडो स्पर्धेत आंतरराष्ट्रीय स्तरावर निवड.

अनिल कडू हिंगणघाट विशेष प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- यवतमाळ येथे दि 13…

18 hours ago

विरूर वनपरीक्षेत्रात वाघाच्या हल्ल्यात शेतकरी ठार, कुजलेल्या अवस्थेत सापडला मृतदेह, नागरिकात दहशत.

चार -पाच दिवसांपूर्वी घटना घडल्याचा वनविभागाचा अंदाज, मृतकाच्या परिवाराला तात्काळ मदत मिळावी - नैसर्गिक पर्यावरण…

18 hours ago

बीडमधील गुन्हेगारीची पाळेमुळे खणून काढणार, दोषींवर मकोका अंतर्गत कारवाई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

बीड घटनेची न्यायालयीन, एसआयटीमार्फत दुहेरी चौकशी, पोलीस अधिक्षकांची बदली, परभणीतील घटनेची न्यायालयीन चौकशी होणार; पोलीस…

18 hours ago