सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी मो .9764268694
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारशाह:- भाजपा अध्यक्ष बल्लारशाह काशीनाथ सिंह के द्वारा हमेशा से ही महाराष्ट्र गौरव लोक नेता विकास पुरुष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के लिए कुछ न कुछ नया अनुष्ठान करते रहते हैं इससे पहले उनके जन्मदिन की निमित्य बल्लारपुर शहर के सभी मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में एक साथ उनके सुखी स्वस्थ व मनोवांछित वरदान के लिए पूजा अर्चना करते आ रहे हैं कभी सेवा सप्ताह चलाकर आम जनता की सेवा कभी तिरुपति बालाजी मंदिर बल्लारशाह से माता महाकाली मंदिर चंद्रपुर तक पदयात्रा करके कभी सर्वधर्मीय पूजा अर्चना व सत्कार और फिर तारीख 08 फरवरी को मौजूदा समय में वन संस्कृति मत्स्य विभाग के साथ-साथ चंद्रपुर और गोंदिया के पालक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को पांच जवाबदारी मिलने की खुशी में काशीनाथ सिंह ने श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन करने का अनुष्ठान लिया है!
जिसकी शुरुआत उन्होंने चंद्रपुर ज़िला चिमुर के पौराणिक तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करके उसके बाद चंद्रपुर के दताडा नवनिर्मित भगवान श्री बालाजी मंदिर फिर उसके बाद जटपुरा गेट के पास स्थित पौराणिक बालाजी मंदिर मैं दर्शन पूजा किए उसके बाद बाबू पेट के 100 वर्ष पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना किए आज 4 मंदिरों तक जाना हो गया शनिवार को तारीख 10 को बल्लारपुर शहर के भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर में समापन पूजा अर्चना व महाप्रसाद के साथ इसका समापन होगा
श्री काशीनाथ सिंह ने बताया कि चंद्रपुर जिले का सही मायने में अगर पालक मंत्री की जवाबदारी को अगर कोई सही रूप से निभा सकता है तो सिर्फ सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी लगातार कई वर्षों से शोषित पीड़ित गरीब जनता की हर समस्या का समाधान करते हुए विकास कार्यों के साथ-साथ बड़ी मात्रा में जनसेवा कार्य भी करते आ रहे हैं इन्हीं सब ईश्वरीय कार्यों से प्रभावित होकर काशीनाथ सिंह जी ने हर्ष उल्लास के साथ यह इस अनुष्ठान कि आज शुरुआत की काशीनाथ सिंह के साथ में इन्हें सहयोग करने के लिए भाजपा कोषाध्यक्ष प्रकाश जी युवा नेता प्रशांत धारला जी युवा नेता एवं समाजसेवी रिंकू गुप्ता जी मौजूद थे आने वाले 10 तारीख को पुनः बल्लारशाह के तिरुपति बालाजी मंदिर में बड़ी संख्या में पदाधिकारी तथा ग्राम वासियों के साथ में इस कार्यक्रम का समापन होगा.
राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २० मतदान करण्यात आले आहे मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा…
प्रवीण जगताप वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन वर्धा:- जिल्हातील आर्वी विधानसभा मतदार…
अनिल कडू विशेष प्रतिनिधी हिंगणघाट महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- शहरातील डॉ. आंबेडकर चौक…
*राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २०मतदान करण्यात आले आहे* मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.…
राहुल मसुरे, जिवती तालुका प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन राजुरा:- विधानसभा मतदार संघात येणाऱ्या…
Internet marketing strategies - five different strategies for online income So it's period again. The…