मुकेश चौधरी कार्यकारी संपादक
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगनघाट:- संत निरंकारी मिशन हिंगनघाट द्वारा आयोजित भव्य रक्तदान शिविर स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में संपन्न हुआ । जिसमें 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष प्रेमबाबू बसंतानी, संत निरंकारी मंडल के नागपुर जोन के क्षेत्रीय संचालक श्री रोशनलालजी शर्मा, पारडी के मुखी जयप्रकाशजी शर्मा, स्थानीय मुखी महात्मा घनश्यामदासजी, वर्धा जिला रुग्णालय की डॉ स्नेहल करंजीकर उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा रिबिन काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया । पूर्व नगराध्यक्ष प्रेमबाबू बसंतानी ने निरंकारी मंडल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान के अलावा मिशन के कार्य साफ- सफाई अभियान, वृक्षारोपण, नेत्र-जाँच शिविर आदि समाज उपयोगी कार्य सराहनीय है। उन्होंने निरंकारी मंडल को शुभकामनाएं दी।
डॉक्टर स्नेहल ने रक्तदान के विषय में बताया कि रक्तदान जीवनदान है। 1 यूनिट रक्त से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है। हर 3 महीने में रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान आयोजित करने की उन्होंने निरंकारी मंडल को बधाइयां दी।
क्षेत्रीय संचालक श्री रोशनलालजी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने कहा था कि रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं। मुखी महात्मा घनश्यामदासजी ने बताया कि निरंकारी मिशन के हर ब्रांच में रक्तदान शिविर 24 अप्रैल मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुरू होकर वर्ष भर चलते हैं और मानवता की सेवा होती है। उन्होंने सबका आभार माना। यह रक्तदान शिबिर मे रक्त संग्रहण के लिए वर्धा जिला सिविल हॉस्पिटल तथा सेवाग्राम हॉस्पिटल की टीम आई थी जिसमें सिविल हॉस्पिटल ने 63 यूनिट और सेवाग्राम हॉस्पिटल ने 28 यूनिट रक्त संग्रहण किया । कुल 91 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
यह शिविर के एक दिन पूर्व रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए एक पथ- नाट्य का मंचन किया गया, जो शिवाजी पार्क, बस स्टैंड, झांसी रानी चौक, डॉ आंबेडकर चौक, सुभाष चौक, गुरुनानक धर्मशाला के पास व अनेक स्थानों पर दिखाया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन किशोर चंदनी ने किया। कार्यक्रम सफलतार्थ किशोर जेसवानी, दीपक जेसवानी, बलराम मिहानी, प्रा.माया मिहानी, सुमित जेस्वानी, अरुण दाते, सतीश बुरांडे, विनय समतानी, केशव जेसवानी, विजय जेसवानी, अंजू वाधवानी, दीपक जेस्वानी, संजय गुरनानी, रीमा जेस्वानी, महेश जेस्वानी, गोपाल वाधवानी, विक्की ठाकुर आदि ने अथक प्रयास किये।
आपल्या परिसरातील बातम्या करीता आजच संपर्क साधावा प्रशांत जगताप संपादक 9766445348/7385445348
राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २० मतदान करण्यात आले आहे मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा…
प्रवीण जगताप वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन वर्धा:- जिल्हातील आर्वी विधानसभा मतदार…
अनिल कडू विशेष प्रतिनिधी हिंगणघाट महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- शहरातील डॉ. आंबेडकर चौक…
*राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २०मतदान करण्यात आले आहे* मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.…
राहुल मसुरे, जिवती तालुका प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन राजुरा:- विधानसभा मतदार संघात येणाऱ्या…
Internet marketing strategies - five different strategies for online income So it's period again. The…