हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा ग्रामीण प्रतिनिधि
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- सुगंधित तंबाखू की बिक्री व उसका उपयोग करना राज्य में बंदी होने के बावजूद खुलेआम शहर की हर गली चौराहे पर स्थित पान सेंटर पर खुलेआम बिक्री शुरू है बंदी होने के बाद जिले में तंबाखू से निर्मित पदार्थ का सेवन कर लोग कैंसर जैसी भयानक बीमारी को न्यौता दे रहे है, इसके अलावा जो भी अवैध नशीले मादक पदार्थ है वो सभी चंद्रपुर व बल्लारपुर में आसानी से युवा वर्ग को प्राप्त हो रहा है चाहे वो गांजा, ड्रग्स, गर्दा, गुटखा, सुगंधित तंबाखू, नकली शराब हो सब सुलभता से मिल रहा है महाराष्ट्र में तंबाखू बंद होने के बावजूद खुलेआम बिक्री होना फिर इसे पकड़कर हमारी पुलिस अपनी मुफ्त में वाह वाही लूटकर खुद की पीठ थपथपाती नजर आती है ।
आज बल्लारपुर के महाराणा प्रताप वार्ड में स्थित अशोक बांबोडे के घर एलसीवी ने अचानक कार्यवाही कर करीब एक लाख पैंतालीस हजार का सुगंधित तंबाखू, गुटखा जप्त किया है यह कार्यवाही चंद्रपुर से एलसीवी पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार की अगुवाई व मार्गदर्शन में जांबाज सहायक पुलिस निरीक्षक विकास गायकवाड व उनकी पूरी टीम द्वारा की गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस विभाग को यह अवैध व्यवसाय क्यों नही दिखाई दे रहे ?, यह सवाल उत्पन्न होता है, जबकि अभी तक बल्लारपुर के महाराणा प्रताप वार्ड में हुई 19 वर्षीय लड़की रक्षा कांबले की हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है जो की पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठा की कलाई खोल रही है।
अहेरी: अहेरी विधानसभा क्षेत्रात महाविकास आघाडीचा जनाधार झपाट्याने मजबूत होत आहे. नुकत्याच नारायणपूर येथे आयोजित…
मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.मो. नं. 9420751809. अहेरी विधानसभा निवडणूकीचा प्रचारतोफा धडाडू लागल्या असून याअंतर्गत…
मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.मो. नं. 9420751809. अहेरी विधानसभा निवडणूकीचा प्रचारतोफा धडाडू लागल्या असून याअंतर्गत…
मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.मो. नं. 9420751809 अहेरी विधानसभा निवडणूकीचा प्रचारतोफा धडाडू लागल्या असून याअंतर्गत…