प्रविण जगताप, वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन वर्धा:- लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लगने के बाद से पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. जिले की सीमा व भीतरी क्षेत्र में जगह जगह चेकपोस्ट व फिक्स पाइंट तैनात किए गए हैं. जहां से गुजरने वाले वाहनों की बारीकी से जांच हो रही है.
पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पिछले चौबीस घंटे में सभी 19 थाना क्षेत्र में 18 प्रकरणों में 20 शराब विक्रेता व तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें कुल 3 लाख 34 हजार 950 रुपयों का माल जब्त किया गया.
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देश पर सभी 19 थाना क्षेत्र में विभिन्न दलों का गठन किया गया है.
इसके अलावा बाहरी जिल्हे से आने वाले राष्ट्रीय व राज्य महामार्ग तथा गांवखेड़ों से गुजरने वाले सड़कों पर चेकपोस्ट तथा फिक्स पाइंट तैनात किये गये. इसके अलावा बड़े शहरों के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी, होमगार्ड ड्यूटी बजा रहे हैं. हर एक वाहन की बारीकी से जांच पड़ताल हो रही है. इस दौरान चोरीछिपे शराब की तस्करी करने वालों की पोल खुल रही है. शराब तस्करों की हर एक तरकीब विफल साबित हो रही है.
परिणामवश सर्वत्र हड़कम्प मचा हुआ है. कुछ दिनों से बडी संख्या में शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा शातिर बदमाश, तड़ीपार, रिकॉर्ड पर होने वाले आरोपियो की भी जांच की गई. कुछ असामाजिक तत्वों को कुछ दिनों के लिए जिले से बाहर भेज दिया गया है. किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न घटे इस दृष्टि से प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखा जा रहा है.
राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २० मतदान करण्यात आले आहे मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा…
प्रवीण जगताप वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन वर्धा:- जिल्हातील आर्वी विधानसभा मतदार…
अनिल कडू विशेष प्रतिनिधी हिंगणघाट महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- शहरातील डॉ. आंबेडकर चौक…
*राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २०मतदान करण्यात आले आहे* मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.…
राहुल मसुरे, जिवती तालुका प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन राजुरा:- विधानसभा मतदार संघात येणाऱ्या…
Internet marketing strategies - five different strategies for online income So it's period again. The…