पल्लवी मेश्राम उपसंपादक नागपुर
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन नागपूर:- नागपूर के विद्यमान सांसद और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लोकसभा चुनाव नागपूर 10 के खिलाफ ऍड. सूरज मिश्रा द्वारा उच्च न्यायालय मे याचिका दायर की गई है, इसपर न्यायालय ने नागपुर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी नोटिस जारी किया है।
19 अप्रैल को नागपूर लोकसभा चुनाव मतदान के दिन कुनबी बहुजन स्वराज्य पार्टी के उम्मीदवार ऍड. सूरज मिश्रा जब बूथ का निरक्षण करने निकले तो नागपूर बूथों पर खुलेआम लोकतंत्र की धज्जिया उड़ाई जा रही थी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नितिन गडकरी द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया जिसका लिंक भारतीय जनता पार्टी के बूथ पर बैठे सभी कार्यकर्ता के मोबाइल पर दिया गया, और सभी बूथों पर मोबाइल प्रिंटर मशीन दी गई, जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नितिन गडकरी का फोटो और कमल के फूल का निशान वाली चिट्ठी मतदाताओ को दी जा रही थी।
जब चुनाव के दिन 48 घंटों के अंदर किसी प्रकार का कोई प्रचार नहीं किया जा सकता, बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा उम्मीदवार की फोटो और कमल के फूल का निशान खुले आम मतदाताओ को दिया जा रहा था और खुलेआम लोकतंत्र की हत्या और आचार सहिता का उलँघन किया जा रहा था , जिसके वीडियो और फोटो निकाले गए, जिल्हा अधिकारी द्वारा इस विषय को अनदेखा किया गया, आचार सहिता प्रमुख सौम्या शर्मा द्वारा रिपोर्ट मे साफ दिया गया है जिसके खिलाफ ऍड सूरज मिश्रा द्वारा सभी सबूतों के साथ नागपूर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई, नागपूर उच्च न्यालय द्वारा आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत विपिन इटनकर और जिल्हा परिषद सौम्या को नोटिस जाहीर किया गया.
राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २० मतदान करण्यात आले आहे मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा…
प्रवीण जगताप वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन वर्धा:- जिल्हातील आर्वी विधानसभा मतदार…
अनिल कडू विशेष प्रतिनिधी हिंगणघाट महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- शहरातील डॉ. आंबेडकर चौक…
*राजाराम मतदान केंद्रावर मतदानाचा टक्केवारी ८५. २०मतदान करण्यात आले आहे* मधुकर गोंगले, गडचिरोली जिल्हा प्रतिनिधी.…
राहुल मसुरे, जिवती तालुका प्रतिनिधी महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन राजुरा:- विधानसभा मतदार संघात येणाऱ्या…
Internet marketing strategies - five different strategies for online income So it's period again. The…