सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मंत्री वने, सांस्कृतीक कार्य व मत्स्यव्यवसाय, महाराष्ट्र राज्य के सहयोग से बल्लारपूर तालुका प्रो कबड्डी लीग “भव्य आमदार चषक” का आयोजन किया गया था. या स्पर्धाका पुरस्कार वितरण चंदनसिंह चंदेल माजी अध्यक्ष वन विकास महामंडळ महाराष्ट्र राज्य के शुभ करकमलो से किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में दिलीप रामेड़वार, जुम्मन रिज़वी, माजी शिक्षण सभापती सौ. सारिका कनकम, सौ.जयश्री मोहुर्ले, अनिल बोम्मावार, सतीश कनकम प्रमुखता से उपस्थित थे।
इस प्रो कबड्डी प्रीमियर लीग में कुल 14 टीम ने भाग लिया था और साईं सेवा कबड्डी टीम प्रथम पुरस्कार 50,000 रु एवं ट्रॉफी प्राप्त की और ओम साईं कबड्डी टीम ने द्वितीय पुरस्कार 30,000 रु एवं ट्रॉफी प्राप्त की। यह टूर्नामेंट तरुण उत्साही बहुउद्देशीया संस्था एवं नौ विविध आखाडा व मंडलो ने मिलकर इंदिरा क्रीडा मंडळ मैदान, शिवाजी वॉर्ड बल्लारपूर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट के सफलता के लिए प्रदीप कोकाड़े, नानाभाऊ दिवते, सुरेश घुबड़े, लक्ष्मण पोहने, नानाभाऊ शिम्पूलकर, किशोर चौधरी, नयन बोम्मावार, क्रिष्णा इटनकर, मनोज बहुरिया, निखिल पोहने, अशोक गर्गीलवार, इंजी.देवेंद्र वाटकर, किशोर मोहुर्ले शुभम बहुरिया, अज़ार शेख, कार्तिक रामटेके इत्यादि ने परिश्रम किया व इस अवसर पर समस्त व्यायाम शाळा के अध्यक्ष, सचिव व बल्लारपूर तालुका प्रो कबड्डी लीग समिती प्रमुखता से उपस्थित थे।