सौ. हनिशा दुधे तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपुर:- के वैभव कान्वेंट स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्रों का बिदाई का समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल के संस्थापक हेमंत मानकर सर तथा सचिव रजिया खान मैडम के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ज्ञान की देवी माता सरस्वती का पूजनकर तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत हरित पौधे देकर किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाअध्यक्ष हेमंत मानकर सर, संस्था सचिव एवं संस्थापिका रजिया खान मैडम, व्यवस्थापन समिति के सदस्य फरजाना शेख मैडम,पाठशाला की संचालिका सुरेखा पांडे (मिश्रा) मैडम, पाठशाला के प्रधानाचार्य विजय शिंदे सर, गणमान्य पालकगण, समस्त अध्यापक अध्यापिकावृद एवं कक्षा नौवीं तथा दसवीं के विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के अवसर पर कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा भाषण तथा कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया, स्कूल के मुख्याध्यापक विजय शिंदे सर ने अपने भाषण में कक्षा दसवीं के छात्रों को संबोधित कर गुरु शिष्य के संबंध के बारे में जानकारी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की lपाठशाला की संचालिका सुरेखा मिश्रा (पांडेय) मैडम ने मानविय जीवन मूल्य का परिचय करवाया एवं दसवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया, दसवीं क्लास के शिक्षक सन्नी महेश्वरी सर तथा संगीता कातकर मैडम ने अपने भाषण द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके बिदाई के साथ उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कि, बिदाई समारोह में उपस्थित सभी मान्यवरो द्वारा दसवीं क्लास के छात्रों को उपहार दिया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सपना चालखुरे तथा सुचिता वाघमारे मैडम द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका उषा तुरानकर ने किया कार्यक्रम की सफलतार्थ सभी शिक्षक वृंद प्रयासरत रहे ।