सौ, हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:-
पिछले हफ्ते बल्लारपुर शहर बालाजी वार्ड के शांति नगर एरिया में लोगों को रेलवे द्वारा दी गई सूचना अधिकारियों द्वारा धमकी से लोगों के अंदर काफी भय का वातावरण उत्पन्न हो गया था लगातार कई वर्षों से यहां के रहवासियों पर जगह खाली करने के लिए कई बार ऐसे प्रयत्न किए गए मगर वहां के लोगों की एक की डिमांड है कि हम पिछले 60 सालों से यहां पर रह रहे हैं हमारे लोगों को अगर कहीं दूसरे जगह शिफ्ट करना है तो पहले रहने की व्यवस्था करके फिर हमें यहां से हटाया जाए इस डिमांड को लेकर के ये लोग चन्दन सिंह चंदेल और हरीश शर्मा काशी नाथ सिंह से संपर्क किया और इन लोगों ने चंद्रपुर जिल्हेके पालकमंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार से बारंबार पाठपूरावा करके इस विषय का समाधान निकाला।
इससे पहले भी जब-जब इन लोगों के ऊपर इस तरह की परिस्थितियां निर्माण हुई उस व्यक्त सुधीर भाऊ मुनगंटीवार इन्होंने पूरी ताकत के साथ यहां के लोगों के साथ खड़े हुए और फिर पुनः इस बार रेलवे संबंधित अधिकारी तथा मंत्री से संपर्क करके जब तक इन हमारे रहवासी भाइयों को रहने की व्यवस्था नहीं होती है तब तक इन्हें यहां पर रहने दिया जाए यहां पर उपस्थित लोगों ने सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा सदैव किए गए सराहनीय कार्य तथा इस समय इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पालकमंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी का बहुत आभार माना तथा साथ ही नगर परिषद चौक में एकत्रित होकर के जल्लोष का कार्यक्रम भी लिया एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर के अपनी खुशी जाहिर किया तथा महाराष्ट्र लोकनेता विकास पुरुष माननीय श्री मान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के साथ में सदैव हर हाल में रहेंगे संकल्प भी लिया।