सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर;- छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हर साल की भांति इस वर्ष भी शहर के बीएसए क्लब बल्लारपुर द्वारा भव्य ओपन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया व शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का नियोजन किया गया, इस वर्ष बल्लारपुर शहर के पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया, शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल को भी सम्मानित करने का आयोजन किया था, मगर किसी अति अवश्यक कार्य के कारण थानेदार पाटिल उपस्थित नहीं हुए जिसकारण बीएसए क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल को पुष्पगुच्छ, स्मृती चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया है ।
इस अवसर पर वेकोली के पूर्व स्पोर्ट ऑर्गेनाइजर व चंद्रपुर जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद आवते बी.एस.ए क्लब बल्लारपुर के सदस्य काशीनाथ सिंह, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक महेंद्र भोंगड़े, वेकोलि के वरिष्ठ लिपिक जितेश गेडाम, रितेश श्रीवास्तव, जी एन कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक यदुराज बोबडे, सुरेश घोड़े, अशोक सुनपरते, शांताराम वालगुले, प्रज्वल आवते आदि बीएसए क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित रहे