हनीशा दूधे, बल्लारपुर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ऑनलाइन बल्लारपुर:- भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा अनोखा कार्य करके अपनी सामाजिक जिम्मेदारी बोहट अच्छी तरह से निभा रहे है। महाराष्ट्र राज्यके कैबिनेट मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ये हमेशा अपने भाषणों में तथा संदेश में बोलते रहते हैं कि हमारे पास कोई काम के लिए आता है तो ये नहीं कि उसके पास कोई विकल्प नहीं है बल्कि ईश्वर ने आपको उसका माध्यम बनाया है सेवा करने के लिए इस बातों को ध्यान में रखते हुए मैं सदैव सुधीर मुनगंटीवार और चंदन सिंह चंदेल, हरीश शर्मा एवं आम जनता से जो मुझे स्नेह प्यार और ऊर्जा मिलती है उसके माध्यम से सदैव समाज सेवा करने का प्रयास करता हूं ।
मगर कार्य करते हुए खुशी जब मिलती है जब आपके कार्य करने के बाद आपको कोई धन्यवाद बोले मुझे खुद के लिए नहीं मैं उदाहरण के लिए बताना चाहूंगा कि अगर हम किसी अधिकारी से आपका काम करते हैं तो आपका काम होने के बाद अगर आप हमें सूचित करते हैं हमें धन्यवाद मत दो आप मगर इतना बोलो कि हां हमारा काम हो गया तो हम जिस अधिकारी से आपका काम कराए हैं उसे हम धन्यवाद बोल सकते हैं जिससे कि आगे भी हमें कार्य करने में सहूलियत मिल सके मगर दुर्भाग्य बस काफी लोग काम होने के बाद उत्तर तक नहीं देते हैं मगर मेरे जीवन में एक ऐसा इंसान जिनके घर के ऊपर से कई सालों से विद्युत विभाग का तार ऊपर से गया था जिसके वजह से उनके घर में काफी दिनों से समस्या थी और वे कई लोगों के पास जाकर के उस कार्य के लिए प्रयासरत थे मगर कार्य उनका नहीं हो पा रहा था ।
कुच दीन पहले मेरे पास में उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष हरेराम सिंह ये इस विषय को संज्ञान में लाकर दिए और मैं डीसी नंबर वन के इंजीनियर से संपर्क किया और उनको बताया कि यह एक सप्ताह के अंदर जरूर होना चाहिए और उन्होंने पहले ही करके दिया । काम होने के बाद गजोधर रामस्वरूप शर्मा जिनका यह काम था वे मुझे धन्यवाद देने के लिए दो-तीन दिन लगातार फोन से संपर्क में रहे मगर मैं व्यस्त रहने की वजह से उनसे मेरा रूबरू मुलाकात नहीं हुई आज वह मेरे घर पर मिठाइ लेकर 7 किलोमीटर साइकिल चला करके धन्यवाद करने के लिए आए उनके आंखों में खुशी और एक समर्पण देखकर के मैं खुद भी बहुत ही भाऊक हो गया और उन्हें मैं अपने निवास स्थान पर उन्हें बिठाकर के उन्हें शाल एवं कोरोना के दौरान जब मैं कोरोनटाइन था उस समय सुधीर मुनगंटीवार के द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को लेकर के मैंने एक किताब लिखा था सुधीरभाऊ मुनगंटीवार कार्य वर्णन उन्हें देकर के उनका सम्मान सत्कार किया।
उसके बाद उनका वक्तव्य यही था कि सुधीरभाऊ जैसा नेतृत्व हम सभी को मिला है यह बड़े सौभाग्य की बात है और उनके नीचे भी कार्य करने वाले लोग ईमानदारी के साथ काम करते हैं यह सारी बातें सुनने के बाद निश्चित रूप से हमारा हौसला बढ़ता है हमें ऊर्जा मिलती है।