हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा ग्रामीण प्रतिनिधि मोबा. 9764268694
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- वेकोली के बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली खदानों से अब तक आपने कोयला, डिझेल, लोहा, भंगार, केबल, बैटरी आदि की चोरी होने की खबरें पढ़ते व सुनते आए होंगे किन्तु इस परिसर से पहली बार काला बबूल चोरी होने की वेकोली के गार्ड मनोज ऊपरे की शिकायत के आधार पर राजूरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक पिकप वाहन क्रमांक एमएच ३५ के ३०२४ में जंगल से अवैध रूप से कटाई किया हुआ काला बबूल लकड़ी भरी गाड़ी सहित मंगल रामरतन केशकार (२८), मोहन बालकिशन वर्मा (३२),रोहित धर्मराज केशाकर (२०),राजा तेजा वर्मा (२५) सभी सरदार पटेल वार्ड बल्लारपुर निवासियों को भा दं वि कलम ३७९(३४) के तहत गिरफ्तार किया है अन्य तीन फरार होने की जानकारी पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुई है इस कार्यवाही को थानेदार योगेश्वर पारधी के कुशल मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र जोशी व उनकी डीबी स्कॉड पुलिस टीम ने अंजाम दिया है ।
गोवरी चेक पोस्ट के पीछे गुप्ता कोल वाशरिज के परिसर में स्थित जंगल से काला बबूल को अवैध रूप से काटकर वाहनों के माध्यम से लेजाकर बेचने का गोरखधंधा शुरू होने की जानकारी वेकोली गार्ड मनोज उपरे के ध्यान में आते ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों की परमिशन पर राजूरा पुलिस स्टेशन में रपट दर्ज की गई इस मामले में तीन महीने पूर्व २५ अगस्त को सास्ती की खुली खदान में स्थित विदेशी कंपनी की डकलाईन मशीन में नकाब पोश द्वारा चाकू की नोक पर हुई डकैती का फरार मुख्य आरोपी राजा तेजा तेजा वर्मा को काला बबूल केश में बाबापुर रोड़पर स्थित जंगल से काला बबूल कटाई मामले में राजुरा पुलिस ने गिरफ्त किया है आगे की जांच जारी है।