हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा ग्रामीण प्रतिनिधि
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- सीएमडी वेकोली कार्यालय नागपूर के मार्गदर्शन में वेकोली क्षेत्रीय कार्यालय चंद्रपूर, बल्लारपूर, वणी की ओर से जेईई/नीट मार्गदर्शन परीक्षा (TARASH) का आयोजन आकाश कंपनी के माध्यम से दिनांक: 12 मई 2024 को भवानजीभाई हायस्कूल मुल रोड चंद्रपूर में किया गया। इस मार्गदर्शन परीक्षा में सरकारी अनुदानित, सरकारी (जिल्हा परिषद, नगर पालिका, महानगर पालिका) तथा वेकोली सहाय्यता संबंधित शालाओं के 585 छात्रों ने हिस्सा लिया।
परीक्षा केंद्र को हर्षद दातार क्षेत्रीय महाप्रबंधक चंद्रपूर वेकोली क्षेत्र, पंकज कुमार पर्सनल मॅनेजर वेकोली वणी क्षेत्र, एम. वाय. पुरडकर अधीक्षक वेकोली वणी क्षेत्र, रामानुजन पर्सनल मॅनेजर बल्लारपूर क्षेत्र, सबिता मॅडम डेप्युटी पर्सनल मॅनेजर बल्लारपूर क्षेत्र आदिने भेट दि। परीक्षा का सफल आयोजन करणे हेतू जितेंद्र प्रसाद पर्सनल मॅनेजर चंद्रपूर क्षेत्र, अनुशा चेपुरी पर्सनल मॅनेजर चंद्रपूर क्षेत्र, रॉबिन सीनियर मॅनेजर पर्सनल वेकोली नागपुर सीएमडी कार्यालय, शैलेश माटे पर्सनल मॅनेजर वेकोली बल्लारपूर क्षेत्र इनके मार्गदर्शन मे आकांक्षा पोटे, मयुरी खाडे, सानिका उमरे, श्रीकांत इसरोजवार, सुनील शेगमवार, संजय कावळे, गजानन हनुमंते, अजय मिस्त्री आदीने परीक्षा सफल करणे हेतू महत्त्व का योगदान दिया।
छात्रो के आवागमन हेतू संबंधीत शालाओं के प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन मे उपमुख्याध्यापक, पर्यवेक्षक, सहाय्यक शिक्षक शिक्षिका तथा शिक्षकेतर कर्मचारीयो ने साथ दिया। छात्रो को परीक्षा केंद्र पर पहुचाने तथा उनके स्थान पर छोडणे( पिकप पॉईंट) के लिये वेकोली की ओर से स्कूल बस का प्रबंध किया गया था। परीक्षा हेतू 22 रूम की व्यवस्था की गयी थी। उसमे वेकोली के कर्मचारी ही पर्यवेक्षक थे।आखिर मे सभी छात्रो को नाश्ता तथा पानी की बोटल की वाटप की गई।
परीक्षा शांतता रूप से समाप्त होने के पश्चात वेकोली प्रबंधन ने भवानजीभाई चव्हाण हायस्कूल चंद्रपूर के प्रबंधन का आभार माना।