आशिष अंबादे, वर्धा जिल्हा प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- रोटरी क्लब की युवा टीम रोटरेक्ट क्लब हिंगणघाट का वर्ष 2024-25 के लिए पदग्रहण समारोह दिनांक 4 अगस्त को स्थानीय महारानी दुर्गावती हाल में संपन्न हुआ। इस समारोह में अतिथि के तौर पे रोटरी क्लब हिंगनघाट के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. रूपल कोठारी उपस्थित रही । रोटरेक्ट क्लब की वर्ष 2024-25 के लिए कार्यकारणी गठित की गई जिसमे अध्यक्ष निकुंज मूंधड़ा, सचिव रिचा पालीवाल, उपाध्यक्ष स्वाति कासवा, सहसचिव प्रणीत बेंडे, कोषाध्यक्ष हितेश कटारिया, सार्जेंट एट आर्म्स सोनू लखानी साथ ही डायरेक्टर में कम्युनिटी सर्विस के लिए विशाल दूब्बानी, वोकेशनल सर्विस के लिए रोहित बसंतानी, इंटरनेशनल सर्विस के लिए मनन चंदाराना, यंग जेनरेशन के लिए शुभम नेहरोत्रा, मेंबरशिप डेवलपमेंट सर्विस के लिए श्रुति लाहोटी, सोशल मीडिया सर्विस के लिए यश बोथरा का गठन किया गया।
साथ ही क्लब के सदस्यो में संस्थापक अध्यक्ष सतीश खियानी,अक्षय मुखी, आयुष लाहोटी, डॉ. समीर मुरतकर, डॉ. शिवाली निखाड़े, हिमांशु जोबनपुत्रा, कैफ पठान, मनन कोचर, पवन बजाज, संजय जेसवानी, तुषार गुगलानी, चंचल वाधवानी, निखिता मूंधड़ा, पूजा बत्रा, रोमिल भेल, आयुष करवा का समावेश है, इस वर्ष क्लब में शामिल हुए पूनम जोशी और अर्पिता मोहता का भी क्लब में स्वागत किया गया.
वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष हर्षल सैमुएल ने अपने कार्यकाल में हुए विविध सामाजिक काम का ब्योरा प्रस्तुत किया और उन्हें मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उसके बाद उन्होंने अपना पदभार निकुंज मूंधड़ा को सौंपकर हार्दिक शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष निकुंज मूंधड़ा ने रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष के पदभार को स्वीकार किया और सबका आभार माना.
अध्यक्ष निकुंज ने अपने संबोधन में बताया की रोटरेक्ट क्लब का काम समाजहित में हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे और क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे. इस समय रोटरी क्लब के उदय शेंडे, पराग कोचर और सुभाष कटारिया भी उपस्थित थे। उपस्थित लोगो ने रोटरेक्ट सराहना की और आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी.