सौ. हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनीधी मो.9764268694
बल्लारपूर :_श्री.चंदनभैय्या चंदेल (माजी,अध्यक्ष,वनविकास महामंडळ) हरीश शर्मा (जिल्हा अध्यक्ष,भाजपा,चंद्रपुर)के मार्गदर्शन में व माजी नगर सेविका सौ.सारिका कनकम एवं सतीश कनकम के प्रयासों से दि:-04/12/2024 को गोविन्द बाबा मंदिर के पास,किल्ला वार्ड,बल्लारपुर में स्तिथ श्री.पदमाकर शंकर गोड्डे पिछले दो सालो से लकवा ग्रस्त थे और बेड रेस्ट हो गए थे। जैसे ही उनके परिजनों ने .सौ.सारिका कनकम एवं श्री.सतीश कनकम से इस विषय में संपर्क किया। सौ.सारिका कनकम एवं सतीश कनकम ने तुरंत ही आदरणीय श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार से संपर्क किया और उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी दी। आदरणीय भाऊ ने हमेशा की तरह तुरंत ही श्री.पदमाकर के लिए नयी व्हील चेयर की व्यवस्था करके दी। आदरणीय भाऊ हमेशा से ही गोर गरीब,वंचित,पीड़ित गरजू लोगों को मदत करते ही रहते हैं और इस बार भी आदरणीय भाऊ ने गोड्डे परिवार को मदत का हाथ बढ़ाकर उनकी सहायता की। श्री.पदमाकर शंकर गोड्डे के परिवार ने आदरणीय श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार का धन्यवाद माना और उनके अच्छे स्वास्थ और मंगलमय जीवन की कामना की।