सौ. हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनीधी मो.9764268694
बल्लारपूर:_कई दिनों से बंद बामणी प्रोटीन्स कंपनी कितने प्रयासो के बाद भी चालू नही हो पा रही है, इसमें कार्य करने वाले मजदूर बेकाम होने से काफी घर बर्बादी के कगार पर आ गए हैं,, इस विषय को देखते हुए भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजय भैय्या दुबे, महाराष्ट्र प्रदेश भाजयूमो सचिव मिथिलेश भैय्या पाण्डेय, कामगार मोर्चा जिल्हाध्यक्ष श्री उमेश भाऊ बोड़ेकर, भाजयुमो जिला महामंत्री संदीप पोडे इनके आदेशानुसार, भाजपा कामगार मोर्चा तालुका अध्यक्ष सौरभ गिरसावळे ने इनके मार्गदर्शन में इष्ट मंडल के साथ इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कामगार पर अन्याय न हो कोई कामगार भूखा मरने की नौबत ना आए इसलिए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री,विधायक श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी को निवेदन के माध्यम से यह विनंती की की बामणी प्रोटीन्स कंपनी को फिर से चालू किया जाए, तथा रोजगार सुचारू रूप से चल सके, माननीय सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इसपर तत्काल अमल करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा ताकि जल्द से जल्द इसपर निर्णय हो और बेरोजगार बैठे कामगार अपने कार्य पर वापस जाएं,, इस कार्य हेतु स्थानिक कामगारों ने भाजपा कामगार मोर्चा का प्रयास हेतु आभार प्रकट किया है,,

