सौ.हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनीधी मो.9764268694
बल्लारपुर शहर में आम लोगों की समस्याओं दूर करने के लिए हमेशा आगे रहने वाले समाज सेवक भाजपा शहर अध्यक्ष काशी नाथ सिंह से शहर के बालाजी वार्ड सरकारी अस्पताल के पीछे एक बड़ी आबादी रहती है जहां पर रेलवे की जगह रहने से मूलभूत सुविधाओं से वहां के निवासी दूर है वहां के लोगों ने संतोषी माता जी का सुंदर मंदिर बनाया है और उस मंदिर के परिसर में तथा मंदिर के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी मंदिर की कमेटी प्रकाश पवार तथा वहां के युवा नेता तूफान खींची ने कई लोगों से संपर्क किया मगर वहां नल की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी फिर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ सिंह के पास समस्या को बताएं काशीनाथ सिंह ने तुरंत अपने बेटे के जन्मदिन पर 19 मार्च को वहां पर पाइप डलवा कर पानी की इस बड़ी समस्या का समाधान निकाल
काशी सिंह हमेशा ही अपने बच्चों का जन्मदिन को एक उद्देश्य पूर्ण तरीके से सेलिब्रेट करते हैं कभी अनाथ आश्रम में जाकर तो कभी वृद्धा आश्रम में जाकर वहां के लोगों को भोजन तथा अन्य वस्तु जरूर की चीज देखकर कैसे सेलिब्रेट करते हैं उसी निमित्य पानी की व्यवस्था करा दिया काशी सिंह के द्वारा हमेशा ही यहां के रह वासियों के लिए कोशिश रहती है उनकी हर समस्या का समाधान निकलने का काम करते है वहां के लोगों ने आज काशीनाथ सिंह का जय संतोषी माता मंदिर में सत्कार व सम्मान किया इस अवसर पर काशी सिंह के साथ में परविंदर अरोड़ा जी भी मौजूद थे तथा उस मंदिर कमेटी एवं परिसर के लोग उपस्थित रहे सभी ने काशी सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी का तथा काशी सिंह का दिल से धन्यवाद व आभार माना इस अवसर पर प्रकाश पवार पर्वत खींची भारत पवार भविर खींची रोशन पवार जसवंत खींची तूफान खींची राहुल लाहोरी शिवराम भोंडे दत्तू पवार संतोष जुनी करतार खींची आकाश खींची विश्वनाथ आश्रम विशाल खींची करण पवार बिरजू भोंडे बृजेश भुंड प्रमोद चौधरी निर्भय राजपूत

