हनिशा दुधे, चंद्रपूर उपजिल्हा प्रतिनिधी. मो. नं. 9764268694.
बाँधकाम कामकार स्थानिक संनियंत्रण समिती के सह अध्यक्ष बनाये जाने पर काशीनाथ सिंह ने अपने प्रेरणास्त्रोत महाराष्ट्र गौरव लोक नेता विकास पुरुष श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी से उनके जनसंपर्क कार्यालय में मिलकर उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लिया
इस अवसर पर आने वाले समय में समिति के माध्यम से कई महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी से
चर्चा हुई इस अवसर पर काशी नाथ सिंह को श्रीमान सुधीर भाऊ मुनंगंटीवार जी ने भी शुभकामनाएं दिया तथा समिति के माध्यम से सभी ज़रूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए निस्वार्थ भाव से हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया ज्ञात हो कि इससे पूर्व काशीनाथ सिंह अनेक समितियों में अपना
महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं काशीनाथ सिंह का
नाम अति परिश्रमी कार्यकर्ता एवं समाज सेवक के रूप में इनकी बडीं छवि हर किसी के दिल में है
काशीनाथ सिंह को समिति के सह अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों की बधाई मिल रही हैं और लोगों में यह विश्वास है कि पहले जो कुछ भी अड़चनें या दिक्कतें आ रही थीं उसे काशी नाथ सिंह श्रीमान शुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से करने का भरपूर प्रयास करेंगे

