सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- 15 मार्च को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, नागपुर से प्राप्त संदेश पर ट्रेन नंबर 12792 दानापुर एक्सप्रेस बल्लारशाह आगमन पर सहायक उप निरीक्षक डी के गौतम, आरक्षक विलास मडावी व चाइल्ड लाइन बल्लारशाह टीम मेंबर अतुल मडावी, अमूल्य मोरले व लक्ष्मण कोडापे के साथ ट्रेन के पेंटीकार में टीसी से जाकर मिले उसने बताया की, यह दो नाबालिक लड़कियां संदिग्ध सफर करते पाया हैं। उक्त लड़कियों से उनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 1) नीतू कुमारी D/O नंदलाल राम उम्र 17 वर्ष, ग्राम- गौरा, जिल्हा-छपरा, बिहार (नाबालिक) 2) मीरा D/O लछमीराम उम्र 18 वर्ष, ग्राम- गौरा, जि. छपरा, बिहार बताया(बालिग) तथा पुनः पूछताछ करने पर उपरोक्त नीतू कुमारी ने बताया मेरे पिताजी को लकवा हुआ है व घर की परिस्थिति अति दयनीय होने के कारण मैं मेरी सहेली मीरा के साथ हैदराबाद में रह रही मेरी बुआ के घर काम की तलाश में छपरा से हैदराबाद जा रहे थे ऐसा बताया बाद उक्त दोनों लड़कियों को ट्रेन से उतारकर मेडिकल चेक अप सरकारी अस्पताल बल्लारपुर में किया गया तथा मेडिकल रिपोर्ट के साथ दोनों नाबालिक/बालिग लड़कियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन बल्लारशाह को व वन स्टाफ सेंटर चंद्रपुर को सुपुर्द किया गया है।