हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा ग्रामीण प्रतिनिधि
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपुर:- राज्य और चंद्रपुर जिला में सुगंधित तंबाखू पर बंदी होने के बावजूद धडल्ले से सुगंधित तंबाखू बेची और लाई जा रही है। बल्लारपुर पुलिस ने सुगंधित तंबाखू पर करवाई करके लाखों का माल जप्त किया है। यह करवाई बस स्टैण्ड पर नागपुर से आसिफाबाद जा रही सुगंधित तंबाखू पुलिस ने एक आरोपी के साथ करीब साढ़े चार लाख का माल जब्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम छः बजे आसिफबाद बस से अवैध सुगंधित तंबाखू की तस्करी बल्लारपुर बस से होते हुए जाने की जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर एक आरोपी सहित साढ़े चार लाख का माल जब्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । पुलिस ने यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुम्मका, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु , उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक सखारे के मार्गदर्शन में बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक आसिफराजा शेख के कुशल नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रिटवार, पीएसआई लोखंडे, एएसआई गजानन डोइफोड़े,रणविजय सिंह ठाकुर, संतोष डंडेवार, सत्यवान कोटनाके, शेखर माथनकर आदि ने की है।

