सौ. हनीशा दुधे, तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
बल्लारपुर :- के सरदार पटेल वार्ड में स्थित क्यांप परिसर में पिछले चालीस वर्षों से निवासरत लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से धनहानि हुई है मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे सायडिंग व कयांप के बीच से नाला बहता था जिसे बल्लारपुर ओपन कास्ट माइन के प्रबंधक कोमरैया , उपक्षेत्रीय प्रबंधक मिश्रा व सेफ्टी अधिकारी सत्यजीत सिंग के कहने पर लोकेश इंटर प्राइजेस नागपुर ने नाले को बुझाकर रोड बनाने से पानी का मार्ग अवरूद्ध हुआ था इसकी शिकायत आठ माह पूर्व में वेकोली आधिकारियों से करने के पश्चात भी उन्होंने ध्यान नहीं देने से यह नुकसान होने का आरोप परिसर के लोगों ने लगाया है ।
रविवार की रात अचानक बरसात शुरू हुई थी कि रात ग्यारह बजे के करीब घरों में पानी घुसना शुरू हुआ और देखते ही देखते घर के भीतर दरिया जैसी स्थिति निर्माण हो गई लोगों में अफरातफरी सी मच गई घर के भीतर करीब तीन से चार फीट ऊंचा पानी भर गया इस बस्ती में करीब दो सौ से तीन सौ लोग निवासरत है जिसमें निचले इलाकों के करीब पच्चीस घरों में पानी रात भर भरा रहा लोगों के टीव्ह फ्रिज ,कूलर,आलमारी ,वाशिंग मशीन ,राशन साम्रगी आदि का पानी में भीगने से नुकसान हुआ है समाचार लिखे जाने तक कोई भी सुविधा लोगों को उपलब्ध नई हो पाई है वेकोली अधिकारी के कहने पर लोकेश इंटर प्राइजेस द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर नाले में बनी रोड को तोड़ने से पानी निकाला गया है लोगों ने प्रशाशन से मदद की गुहार लगाई है वेकोली के अधिकारियों से संपर्क करने पर बातचीत से कतराते रहे ।लोकेश इंटर प्राइजेस के प्रबंधक देवेन्द्र पाण्डेय से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बेकोलि के अधिकारी के आदेश पर आठ माह पूर्व मिट्टी नाले में डाली गई व आज उनके आदेश रोड तोड़कर पानी निकासी किया गया है ।

