सौ.हनिषा दुधे, तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मो 9764268694
बल्लारपूर:- स्थानीय मौलाना वार्ड में रहणेवाली पुणेकर दंपति पर रात में घर की दीवार गिरने से दुखों का पहाड़ गिरने जैसी वारदात हुई है. पिछले दस बारह वर्षों से इस मिट्टी व कवेलू के घर पर रहकर अपना जीवन यापन करते परिवार पर कल रात साढ़े नौ बजे अचानक घर के बीच स्थित मिट्टी की दीवार गिरने से पत्नी की मौत हुई है पति समेत दो बच्चे गंभीर घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक रुग्णालय में भर्ती किया गया है.
पति विनीत पुणेकर कोतपल्लीवार पेट्रोल पम्प में कार्यरत रहा रविवार की रात भोजन करने के बाद पत्नी वहीं पर स्थित खटिया में सोई थी और पति पलंग में दोनों बच्चों के साथ सोए रहने के दौरान घर के मध्य भाग की दीवार गिरने से पत्नी योगिता विनीत पुणेकर (३६) की मौत हुई है वहीं विनीत पुणेकर के पैर में चोट लगी है ,बेटी सांची पुणेकर व बेटा वेदांत पुणेकर दोनो गंभीर घायल बताए जा रहे है. घर के बाजू में बाथरूम की दीवार अत्यधिक मात्रा में गीली होने से गिरने कि जानकारी प्राप्त हुई है. अब तक इन्हे किसी भी प्रकार की शासकीय सुविधा प्राप्त नहीं हुई है. परिसर के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.