सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन चंद्रपूर:- चंद्रपुर व गोंदिया जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की संकल्पना से व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व वनविकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल के मार्गदर्शन में मंगलवार से नए उपक्रम की शुरुआत कि गई हैं, जिसमें शहर में जो भी भारतीय जनता पार्टी के पुराने पदाधिकारी उम्र के 75 वर्ष पूर्ण कर लेंगे उनका जन्मदिन सम्मान सत्कार जनसंपर्क कार्यालय में सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
जनसंघ के समय से अबतक पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा पूर्वक सेवा देने के लिए जेष्ट हरबंसलाल छाबड़ा का सम्मान सत्कार चंदनसिंह चंदेल एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरीश शर्मा के शुभ हाथों से शाल, श्रीफल, दुपट्टा, स्मृति चिन्ह देकर केक काटकर संपन्न हुआ, इस अवसर पर भाजपा के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, भाजपा शहर महामंत्री मनीष पांडे, जिला ट्रांसपोर्ट सेल के अध्यक्ष सतविंदरसिंग दारी, समीर केने, शहर सचिव सतीश कनकम, गुलशन शर्मा, रिंकू गुप्ता, मनीष रामिल्ला आदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।