सौ.हनिशा दुधे, बल्लारपुर तालुका प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में उपयोग होने वाली लकड़ी (काष्ठ) बल्लारपुर से जायेगी. इस अवसर पर 29 मार्च को भव्य शोभा यात्रा आयोजन किया गया है। ये शोभायात्रा सुधीरभाऊ मुनगंटीवार वन, मत्स्य एवं सांस्कृतिक मंत्री, महाराष्ट्र राज्य के कुशल मार्गदर्शन में किया गया है। इस निमित्त सफल आयोजन व नियोजन हेतु बल्लारपुर (काष्ठ) पूजन समिति के द्वारा चंदनसिंह चंदेल माजी अध्यक्ष वन विकास महामंडल, महाराष्ट्र राज्य के मार्गदर्शन मे एवं हरीश शर्मा माजी नगराध्यक्ष नगर परिषद बल्लारपुर के प्रमुख उपस्थिति मे एवं काशिनाथ सिंह शहर अध्यक्ष भाजपा बल्लारपुर के अध्यक्षता में दि 23 मार्च को बल्लारपुर शहर के बस्ती विभाग में स्थित “आर्य भवन” में बैठक सौ. सारिका कनकम माजी शिक्षण सभापती नपा बल्लारपुर एवं सतीश कनकम शहर सचिव, भाजपा,बल्लारपुर के द्वारा आयोजन किया गया था।
इस अवसर “शहीद दिन” के अवसर पर 23 मार्च 1931 को देश के आज़ादी के लिए शहीद हुए महान क्रन्तिकारी वीर भगतसिंग, राजगुरु, सुखदेव के प्रतिमा को माल्यार्पण कर शहीद क्रांतिकारीको विनम्र अभिवादन किया गया और उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने शहीदवीरों प्रतिमा को फूल अर्पण कर कोटी कोटी नमन किया गया। इस अवसर उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने सम्बोधन से उपस्थित नागरिक को से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस पवित्र कार्य में शामिल होकर इस भव्य शोभायात्रा की शोभा बढ़ाये एवं अपना बहुमूल्य योगदान दे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, चंद्रपुर जिल्हे संघटक राम लाखिया वरिष्ठ नेता, नीलेश खरबड़े, मनीष पांडे, सचिन, सौ.वर्षा सुंचुवार, सौ. किरण दुधे, कैलाश गुप्ता, गुलशन शर्मा जेष्ट नेता, मारुती नांदेकर, लक्ष्मण पोहने, लक्ष्मण कनकम, प्रकाश दोतीपेल्ली, रिंकू गुप्ता, पवन द्विवेदी, मनीष चौहान, निखिल पोहने, पवन केशकर, करन डोंगरे, निखिल जैस्वाल, पवन कोत्तुर, श्रीकांत पेरका, नितिन बौरासी, सुधाकर पारधी, प्रवीण बहुरिया, सुदर्शन जोगवार, प्रवीण जागेटी, सावन मड़का, सागर अम्बाईकर, अभय भेलके, सौ.उन्नति टेकाड़े सौ. सोनल गोरघाटे, सौ. वैशाली सिंग, सौ. पूनम पाल, सौ. रंजना रिंगणे, सौ. निर्वामा सुखदेवे, सौ. सविता पेरका, सौ. श्रवंती इसपेल्ली, सौ. श्रावनी बंडी, सौ.संध्या उपगल्लावार, सौ. सुनीता बोलम, सौ.शिल्पा रावत, सौ. गंगा मल्लोंजवार, सौ.सूयलाता सत्तू इत्यादि असंख्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित थे।