प्रविण जगताप, वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी
मो . 9284981757
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- रोटरेक्ट क्लब, हिंगणघाट द्वारा दिनांक 21 जनवरी रविवार को 10 किलोमीटर की साइकिल मैराथन स्पर्धा कारंजा चौक से सुबह 6.45 बजे आयोजित की गई है।क्लब द्वारा शारीरिक फिटनेस की जागरूकता करने हेतु पिछले वर्ष से साइकिल मैराथन स्पर्धा का यह उपक्रम चलाया जा रहा है। इस साइकिल मैराथन में अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने की अपील क्लब द्वारा की गई है ।
साइकिल मैराथन में विजेतायो को पहला इनाम स्पोर्ट साइकिल, दूसरा इनाम स्मार्ट वॉच, तीसरा इनाम स्टाइलिश ट्रफल बैग दिए जायेंगे। मैराथन में भाग लेने के लिए फॉर्म मूंधड़ा क्लॉथ, कासवा ज्वेलर्स, होली क्रॉस स्कूल, ठाकरे साइकिल स्टोर्स और लाहोटी बुक डिपो पर उपलब्ध है। 14 साल है या उससे अधिक उम्र के लोग इस मैराथन में भाग ले सकते है। अन्य जानकारी के लिए प्रकल्प निदेशक सोनू लखानी मो. 8010919952, निकुंज मूंधड़ा मो.9518732394 और रिचा पालीवाल से संपर्क कर सकते है।

