अनिल कडू हिंगणघाट विशेष प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन हिंगणघाट:- शांतिदूत मोहम्मद पैगंबर के जन्म दिन पर शहर में बड़े हर्षोल्लास के मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी। शहर के जामा मस्जिद, निशान पूरा वार्ड मस्जिद, टाका मस्जिद, स्टेशन फैल मस्जिद, पीली मस्जिद, और शहर के तमाम इमाम हजरत की उपस्थिति में जुलूस का प्रारंभ रुबा चौक से किया गया।
ये रुबा चौक से तहसील कार्यालय, तुकड़ोजी चौक, करंजा चौक, सुभाष चौक, विठोबा चौक, आंबेडकर चौक होते हुए जामा मस्जिद के पास समाप्त हुआ। जहा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था को गई। जुलूस के दौरान जगह जगह बच्चो के लिए बिस्किट, आइसक्रीम की व्यवस्था की गई। हर साल की तरह इस साल भी स्वच्छता का संदेश देते हुए जुलूस के मार्ग पर की गंदगी, कचरा साफ करके, एक मिसाल कायम की। जिसकी सभी स्तर पर प्रशंशा की जा रही है।
जुलूस के दौरान राजस्थानी मंडल, शिवसेना मंडल, राका शरद पवार पक्ष, डा बाबासाहेब आंबेडकर समिती, सिख समुदाय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जुलूस की सफलता के लिए अबरार फारूकी, शाहिद खान, सोहेल खान, नदीम अली, जुबेर पठान, अज्जू शेख, बाबू खान, कलम शेख, शादाब खान, टोनू भाई, जुबेर खान, काशिफ शेख, कालू भाई, शोएब शेख, एफाज फारूकी, सोहेल रंगरेज, दीपक भाई, रोमन मिर्जा, अबरार शेख, सरफराज रंगरेज, के साथ साथियों ने परिश्रम किया।

