हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा ग्रामीण प्रतिनिधि
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- जल्द ही दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा, त्यौहार के समय और बाजार में भारी मात्रा खरीदारी के नागरिक निकलते हैं, बढ़ती भीड़ के माहौल में हाइवे से बड़े बड़े वाहन के आवागमन से कुछ प्रमुख चौक पर हमेशा भीड़ का जमावड़ा लग जाता है, इससे दुर्घटना के आसार बढ़ गए हैं, ऐसा ना हो किसी को कोई नुकसान ना हो सभी सुरक्षित अपने घर पर वापस जाएं, इसके व्यवस्थित उपाय हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव मिथलेश पाण्डेय के नेतृत्व बीजेपी नेताओं ने बल्लारपुर के थानेदार श्री गाडे से चर्चा कर ज्ञापन दिया।
शहर में समस्या हेतु बताया गया, प्रमुख चौक पर ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था करना, स्कूल समय पर स्कूल के सामने और छुट्टी के समय भी ट्रैफिक सुविधा देने तथा बंद सिग्नल को चालू करने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव मिथलेश पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कामगार मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शेख करीम भाई, कामगार मोर्चा तालुका अध्यक्ष सौरभ गिरसावाडे और कार्यकर्ताओ के प्रमुख उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया, थानेदार श्री गाडे इन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए इसपर जल्द से जल्द व्यवस्था करके जनता को दुर्घटना मुक्त करने का आश्वासन दिया।

