सौ. हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनीधी मो.9764268694.
संवर्धन एवं संरक्षण समिती बल्लारपूर द्वारा पिछले दिनों से लोकनेता विकास पुरुष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के माध्यम से चंद्रपूर में पर्यावरण को लेकर के एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया था.उसी निमित्त संवर्धन एवं संरक्षण समिती द्वारा बल्लारपूर शहर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम तथा वितरण का कार्यक्रम बडे पैमाने पर लिया गया था. आज फिर पर्यावरण दिवस के निमित्त एवं देश के कर्तव्यदक्ष प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी के विशेष आग्रह पर एक पेड़ मां के नाम इस विषय को संज्ञान में लेते हुए समिती के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम लिया गया तथा चंद्रपूर जिल्हा ग्रामीण के अध्यक्ष पद पर आदरणीय हरीश शर्मा को तिसरी बार अध्यक्ष बनाये जाने पर समिती के द्वारा उनका भव्य स्वागत सत्कार व समान भी किया गया महाराष्ट्र के लोकनेता विकास पुरुष श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा पर्यावरण को लेकर के बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने का गिनीज बुक मे रिकार्ड भी बनाया है सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा किये गये अमूल्य कार्य को आत्मसाद करते हुए समिती के अध्यक्ष काशी नाथ सिंह सचिव परविन्द्र अरोरा ने संकल्प लिया है कि हर साल इस मोहीम को बडे पैमाने पर किया जायेगा जिसकी सुरुवात आज की गई इस अवसर पर काशीनाथ सिंह ने बताया कि बताया की जिस किसी को अगर वृक्ष लगता है पौधा लगता है तो हमसे संपर्क करे उन्हे पौधा निःशुल्क रूप से दिया जायेगा आज के इस कार्यक्रम में समिती के अध्यक्ष काशी नाथ सिंह समिती के सचिव परविंदर अरोड़ा बल्लारपूर बस्ती एरिया व्यापारी मंडल के अध्यक्ष राजू मूंदड़ा समिती के सीनियर सदस्य हनुमान सिंह समिती के सदस्य हिरा सोनी समिती के सदस्य गोपाल अरोरा चंदन गहरेवार बाबू सिंग बिलारिया नरेंद्र तीलोकांनी किशोर तीलोकांनी मोनू तीलोकांनी आबिद भाई रिंकू गुप्ताजी यशपाल सिंह कुलबीर अरोड़ा बलवीर अरोरा संकेत जांभुळकर अन्य मान्यवर मौजूद थे.

