सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
बल्लारपुर:- से कारवा जंगल जाते समय महज दो किलोमीटर की दूरी पर जंगल में सरकारी अस्पताल का कचरा अस्पताल प्रबंधन द्वारा रोड किनारे फेकने से सुबह सैर सपाटा करनेवाले व आनेजाने वाले राहगीरों को दुर्गंध मय वातावरण से होकर जाना पड़ता है, इस परिसर में महिलाओं के इस्तेमाल करने वाले पैड्स फेकने से वन्य प्राणियों के लिए भी खतरा बना हुआ है साथ में अन्य कचरा भी यहां फेका गया है जबकि नगर परिषद द्वारा पूरे शहर का कचरा डंपिंग यार्ड में जाता है अब तक सरकारी अस्पताल का कचरा कभी जंगल में नहीं डाला गया किंतु इस बार यह कचरा डालना किसी षडयंत्र को जन्म देता है जैसा कि जंगल के जानवरों को नुकसान पहुंचने के उद्देश्य के तहत क्या कचरा फेका गया है ?
बल्लारशाह वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश भॊवरे ने बताया कि जंगल में कचरा फेकनेवालो पर अब कार्यवाही होंगी हमने नगर परिषद को इसके पुर्व सूचित किया गया है ।

