*शासन लक्ष देनेकी मांग सामाजिक कार्यकर्ते सुरेश तिपट्टीवार इनका आरोप*
जिल्हेभर में रेती मुरुम उत्खनन तस्करी रोकने के लिये प्रशासन और शासन के तरफ से अनेक प्रकारे नये नये योजनाएं बना रहे हैं. आला-अधिकारियों ने बार बार रेती तस्करी रोखने की ताकीद देते पर भी ग्रामीण इलाकों में रेती और मुरूम की तस्करी दिनमे दिन बड रही,
वहीं अधिकारी वर्ग के नादनी से अकिसा के समीप बालमुत्यमपल्ली समीप नाले से दिन दहाड़े पेट्रोल पंप के ट्याक में रेती भरी जा रही. अधिकारी वर्ग से पुछने पर अधिकार ने बताया कि वह रेती कोतवाल घरकुल के लिये दे रहा है. घर कुल के नाम पर नए पेट्रोल पंप के ट्यॉक के खड्डों भरा जा रहा हैं. और दुसरी तरफ सिरोचा नगरपंचायत के पंप हाउस के लगी जमीन मालिक ने 4 एकर खेती के गट्टो बुझाने के लिये करिबन 300/400 सौ ब्रास की रायल्टी निकालकर निजी जमीन पर करिबन हजारों ब्रास मुरूम डाला गया मुरुम और रेती से शाशन को लाखों रुपये आमदनी का फटका लग रहा है रेती और मुरुम के तस्करी प्रशासन के देखरेख मे तस्करी गोरखधंधा फलफुल रहा है.

