प्रवीण जगताप वर्धा उपजिल्हा प्रतिनिधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन नागपूर:- मेयो अस्पताल नागपुर में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में हो रही गड़बड़ी एवं कमीखामी को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी हुई आक्रामक हुई है। इस को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टीके नेता भीमराव लांजेवार के नेतृत्व में मेयो हॉस्पिटल के अधिष्ठाता रवि चौहान को ज्ञापन सोपा गया l
इस ज्ञापन के द्वारा कहा गया कि मयो अस्पताल में भर्ती किए गए 400 / 450 मरीजो को सरकार की ओर से रोज़ाना दिए जा रहे भोजन में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी एवं कमी पाई जा रही है l जिसमें मरीज को कम से कम दो रोटी, एक कटोरी चावल, एक कटोरी दाल तथा एक कटोरी सब्जी और कभी कभार अंडा तथा कोई फल दिए जाने चाहिए l परंतु ऐसा होने के बजाय मरीज को खानापूर्ति के नाम पर केवल मात्र एक कटोरी चावल और एक कटोरी सब्जी दाल में ही डालकर पड़ोसी जाती है जिसकी वजह से मरीज के स्वास्थ्य में जल्द गति से सुधार होने के बजाय गिरावट पाई जा रही है l ऐसा करके मरीज के स्वास्थ्य के साथ में खिलवाड़ किया जा रहा हैl
इस वक्त बहुजन मुक्ति पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा की इस गड़बड़ी एवं कमी खामी को तत्काल दूर किया जाए अन्यथा मेयो अस्पताल परिसर में ही आक्रामक आंदोलन किया जाएगा l इस वक्त मेयो अस्पताल के डीन ने बहुजन मुक्ति पार्टी के शिष्टमंडल की बात ध्यान पूर्वक सुनी और तत्काल इस कमी और गड़बड़ी को दूर करने की बात कही l इस शिष्टमंडल में अनिल नागरे, शहर महासचिव बीएमपी, अमोल रामटेके, अशोक घोरपडे, नितिन कठौते तथा धर्मेंद्र मडामें आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

