सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
बल्लारपूर दि.05 ऑक्टोंबर:- को डॉ.आंबेडकर वॉर्ड,बल्लारपुर में साँची महिला बुद्ध विहार में ६६वा धम्मचक्र परिवर्तन दीन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सर्व प्रथम विश्व को शांति का संदेश देने वाले करुणामई, तथागत गौतम बुद्ध भगवान एवं महामानव,भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा को माल्य अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सूरवात की गई।
“धम्मचक्र प्रवर्तन दिन” के पावन पर्व पर सांची बुद्ध विहार,बल्लारपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सौ. सारिका कनकम (शिक्षण सभापती, नगर परिषद, बल्लारपुर) एवं श्री. सतीश कनकम ने मुख्यअथिति के रूप में प्रमुखता से उपस्थित होकर सभी साँची महिला बुद्ध विहार के बांधवो के साथ मिलकर धम्मचक्र प्रवर्तन दिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख मान्यवरों के द्वारा इस दिन के महत्व को समझाया गया व विविध भिम गीत गाकर एवं मिठाई वितरण कर बड़े हर्षोल्लास के साथ यह धम्मचक्र प्रवर्तन दिन मनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुखता से सौ.पंचशिलाताई वेले, सौ.वनिता वेले, सौ.खेकारे ताई, सौ.चिकटे ताई, सौ.अर्चना खरतड, सौ.दीक्षाताई मानकर, सौ.भावना पडवेकर, सौ.सोनल घोरगाटे, सौ.नीतिमा सुखदेवे, सौ.इंदु धोंगडे, सौ.अलोने ताई, कु.स्नेहा वेले, कु.दीक्षा धोंगडे, कु.प्रमिला गोंडाने, सौ.गीता बहुरिया, सौ.नीतू सुखदेवे, अंजू बहुरिया, श्री.नीलेश वेले, श्री.कशिश वेले, श्री.शुभम चिकाटे, श्री.रक्षित चिकाटे इत्यादि असंख्य बांधव उपस्थित थे।

