सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
बल्लारपूर:- देश भर में ढलते व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने छठ मैय्या कि पूजा की है, बल्लारपुर के भगत सिंह वार्ड में वर्धा नदी किनारे बनाए हुए छठ घाट पर शाम पांच बजे से व्रतधारी महिलाओं ने सूर्य को जल देकर विधिवत पूजा अर्चना की है यह व्रत सतत तीन दिनों का होता है. बताया जाता की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र व पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए सूर्य भगवान से कामना करती है.
इस व्यक्त हजारों श्रद्धालुओं ने नदी किनारे शाम को ढलते सूरज व दूसरे दिन प्रातः उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की है इस व्रत का तीसरे दिन प्रसाद वितरण के पश्चात समापन होता है । छठ घाट पर महाराष्ट्र राज्य वनविकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंग चंदेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरीश शर्मा, पूर्व नगरसेविका मीना शिवचंद्र द्विवेदी, कैलाश गुप्ता , श्रीनिवास सुंचूरवार, रामकृपाल निषाद, बीरेंद्र श्रीवास, पवन द्विवेदी, पत्रकार अनिल पांडेय, सलीम अहमद, श्रीकांत आंबेकर, रिंकू गुप्ता, डॉ श्रीनिवास तोटा, दासरफ येलैया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं प्रदान की है । छठ घाट पर उपस्थित सभी भक्तो की सुख सुविधा का विशेष ध्यान शिवचंद्र द्विवेदी महाराज ने रखा, भजन गायक बिहार राज्य पटना से भोला राजा ने छठी मईया के भजन गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

