✒️सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
बल्लारपूर:- जनता हायस्कूल (डेपो संभाग) बल्लारपूर स्कूल में दिनांक 23 सप्टेंबर को हुए एक सभा में महिला सुरक्षा समिती 2022-2023 का गठन किया गया. सभा की अध्यक्षता बी. बी. भगत सर (प्रधानाध्यापक) ने की.
कार्यकारणी का गठन इस प्रकार से है, अध्यक्ष- बी. बी. भगत सर प्रधानाध्यापक, सचिव सौ. एस. एन. लोधे मॅडम सहाय्यक अध्यापिका, सदस्य गण सौ. मनीषा पप्पू महानंद, सौ. आम्रपाली राहुल वेले, सौ. अर्चना अरुण माणूसमारे, सौ. माधुरी प्रवीण मत्ते, सौ. वर्षा सुनील ठाकरे, सौ. रुखसाना अब्दुल रहमान, कु. रक्षा सुनील ठाकरे (छात्र प्रतिनिधी). सभा में विगत वर्ष का अहवाल वाचन किया गया और उसको मंजुरी ली गई.
सभा को बी. बी. भगत सर प्रधानाध्यापक इन्होने मार्गदर्शन किया. सभा का प्रास्ताविक व संचालन सौ. एस. एन. लोधे मॅडम ने किया तथा आभार प्रदर्शन सौ. आम्रपाली राहुल वेले ने किया.

