सौ.हनिशा दुधे चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनीधी
महाराष्ट्र संदेश न्युज ! ऑनलाईन बल्लारपूर:- राज्य के माजी वने, सांस्कृतिक कार्य, मस्त्यव्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्देश अनुसार एवं चंदनसिंह चंदेल माजी अध्यक्ष वनविकास महामंडळ महाराष्ट्र राज्य के एवं हरीश शर्मा जिल्हाध्यक्ष भाजपा चंद्रपूर ग्रामीण के मार्गदर्शन में दि: 13 मार्च को सारिका कनकम माजी, शिक्षण सभापती न.प,बल्लारपुर के प्रत्येक्ष उपस्थिती में डॉ.आंबेडकर वार्ड बल्लारपुर में अचानक शाम 6 बजे जानकी निषाद के घर का सज्जा एवं दीवार गिरने से उस परिवार का बहुत ही आर्थिक नूकसान हुआ। इस की जानकारी जैसे ही सारिका कनकम को हुईं, उन्होंने तुरंत ही जानकी निषाद के घर पर जा कर घटनास्थल का निरिक्षण किया और तहसीलदार को इस घटना की पूरी जानकारी दी एवं तलाठी ऑफिस के सम्बंधित विभाग को भी इस घटना की सुचना दी.
15 मार्च को तलाठी अधिकारी व ऑफिस कर्मचारी के सहयोग से क्षतिग्रस्त घर का निरिक्षण किया और तलाठी अधिकारी के द्वारा नूकसान माहिती पत्रक व पंचनामा पत्र भी भरा गया। इस अवसर पर प्रमुखता से माजी नगरसेविका सारिका कनकम, सतीश कनकम शहर सचिव भाजपा बल्लारपुर, भाजपा जेष्ट नेता लक्ष्मण पोहाणे, निखिल पोहणे, आशिष निषाद, अखिल पोहणे, पवन कोत्तुर, जानकी निषाद, सुशीला निषाद सौ.इंदु पोहणे, प्रमिला गोण्डाणे, कुंतन निषाद, ज्योति निषाद, रोशनी निषाद इत्यादि असंख्य कार्यकर्तागण,महिलाएँ एवं वार्ड कि जनता उपस्थित थे। वार्ड के लोगो ने माजी नगरसेविका सारिका कनकम के इस प्रयास का स्वागत किया।

