प्रशांत जगताप, संपादक
हिंगणघाट:- महात्मा फुले के स्मृति दिन पर नंदोरी के शहीद चंद्रशेखर कोरे चौक पर विभिन्न संघटना तथा संस्थाओं ने क्रांतीज्योती महात्मा ज्योतिबा फुले को अभिवादन किया।
इस प्रसंग पर रा. सु. बिड़कर कॉलेज के एनसीसी पथक ने लेफ्टनेंट रमेश भगत एन.सी.सी ऑफिसर के नेतृत्व में महामानव को सलामी दि। इस प्रसंग पर वना नदी संवर्धन समिती के रूपेश लाजूरकर, किड्स ब्राइट फ्यूचर स्पोर्टिंग कलब के मुस्तफा बक्श और खिलाड़ीयो ने अभिवादन किया।, इस प्रसंग पर कार्यक्रम अध्यक्ष पत्रकार रमेश लोंढे पत्रकार अनिल कडू ने विचार रखे। संचालन रूपेश लाजुरकर ने किया। संदेश मुन ने कार्यक्रम का संयोजन किया।
मुक्तागन स्कूल( हिंगणघाट तथा नंदोरी) मे भी महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्याध्यापिका वैशाली ठाकरे व संयुक्ता ढोबळे तथा शिक्षक वृंद ने इस प्रसंग पर छात्रों को मार्गदर्शन करके म फुले को अभिवादन किया।
इस पुण्यतिथि पर डा बी आर आंबेडकर विद्यालय के छात्रों ने, रैली निकाल कर महात्मा फुले को अभिवादन किया प्रसंग पर अध्यक्ष, विदर्भ राज्य आघाड़ी अध्यक्ष अनिल जवादे ने, स्कूल सुरु रहेगा तो छात्र पढ़ेंगे इस पर विचार व्यक्त किए। प्रास्ताविक पूर्व शिक्षण सभापति अनिल भोंगाड़े इन्होंने किया।
लोक जनशक्ति पक्ष जिला उपाध्यक्ष मोरेश्वर पिंपलशेंडे और महात्मा फुले समता परिषद के जिला उपाध्यक्ष केशव तितरे ने मार्गदर्शन किया।
प्रसंग पर मुख्याध्यापक दिलीप देवताले उपप्राचार्य चंद्रशेखर नगराले, सुमित कुबड़े, प्रगट तितरे, लोजपा युवा अध्यक्ष गोविंदा दांडेकर इत्यादियो की प्रमुख उपस्थिति थी।

